
हरिद्वार। आज मकर सक्रांति स्नान पर्व पर जहां देशभर से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया वहीं उत्तराखंड व हिमाचल के दूरस्थ इलाकों से देव डोलियां भी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंची।
बुधवार सुबह चंबा, टिहरी, हिमाचल से आई अनेक देव डोलियों ने हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान किया। मां धारी देवी और नागराजा देवता की देवडोलियां भी आज दोपहर हरिद्वार आ रही हैं। जिनकी शोभायात्रा भी आज निकाली जाएगी। संयोजक महंत अनिल गिरी ने बताया कि आज बुधवार दोपहर डेढ़ बजे शिव मूर्ति चौक पर देवडोली पूजन के बाद शोभा यात्रा की निकाली जाएगी। देव डोली के दर्शन 3 बजे से शिव विश्राम गृह, अपर रोड हरिद्वार में किये जा सकेंगे। इसके पश्चात भजन, जागर मंडाण के बाद रात 9 बजे आरती की जाएगी।













