A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

हाथरस मेला कमेटी के तत्वाधान में बाल्मिक शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकल गई

/हाथरस: हाथरस मेला कमेटी के तत्वाधान मे वाल्मीकि शोभायात्रा धूमधाम केे साथ निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कई थानों की पुलिस मौजूद रही। शहर के आगरा रोड मोहल्ला माइयान स्थित बाबा छप्पन नाथ मंदिर से निकाली गयी शोभायात्रा का मुख्य अतिथि सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सदर विधायक अंजुला माहौर, सादाबाद विधायक प्रदीप सिंह गुड्डू नें फीता काटकर शुभारम्भ किया था। सांसद नें कहा कि भगवान वाल्मीकि हिन्दू धर्म के श्रेष्ट गुरु थे, उनका जीवन रोशनी का प्रतीक है। कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा किला गेट मोहल्ला कोठी पहुंचने पर सभासद अजय राज, अभिषेक राज के नेतृत्व मे अध्यक्ष राजू पाथरे, महामंत्री खुशियाल चटर्जी, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश, स्वागतध्यक्ष रालोद नेता अनुचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विवेक वाल्मीक का मनोज कुमार कट्टी वाले, शैलेन्द् कुमार, मुकेश शर्मा, हर्ष नरेश पहलवान, नीरज चौहान चन्दन राज, मोंटू, सौरव राज, अंकित राज, दीपक, रोबर्ट विकास डीजे ने स्वाफा, पगड़ी, नोटों की माला व बड़ी तस्वीर देकर भव्य स्वागत किया था। सभासद अभिषेक राज ने भगवान वाल्मीकि की आरती उतारकर विधिवत पूजा अर्चना की थी और प्रसादी वितरित की थी। संचालन वरिष्ठ दंगल कमेंटर, वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्याम बेनवाल जी के पुत्र व सरस्वती डिग्री कॉलेज मे कार्यरत सुनील बेनवाल ने किया था, जिनका की समाज के लोगों ने सराहना की थी। सभासद अजय राज ने अध्यक्ष राजू पाथरे, संरक्षक प्रेम बिहारी चटर्जी, रत्नेश चटर्जी, बबलू हसमुख, बद्रीलाल चौहान, महामंत�

Back to top button
error: Content is protected !!