
📍 जबलपुर, मध्यप्रदेश | वंदे भारत लाइव न्यूज़
भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन, जबलपुर जिला टीम द्वारा रविवार को सिद्ध बाबा लाल मिट्टी मंदिर परिसर में एक दिव्य और भव्य विशाल भंडारा एवं महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं और समाजबंधुओं ने भाग लेकर सामूहिक भक्ति एवं सेवा की भावना को चरितार्थ किया।
इस पुण्य अवसर पर जबलपुर जिले की सामाजिक एकता और प्रजापति समाज की जागरूकता का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे —
🔹 जबलपुर जिला प्रजापति कुम्हार संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद माननीय रमेश प्रजापति जी
🔹 उपाध्यक्ष प्रमोद प्रजापति जी
🔹 महामंत्री श्री राजकुमार ‘राजू’ चक्रवर्ती जी
🔹 युवा संघ जबलपुर अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार चक्रवर्ती ‘रज्जू भैया’ जी
🔹 रोहित प्रजापति, यशवंत जी, राहुल जी, रवि जी, मुकेश जी, राकेश जी, निशांत जी, गोविंदा जी, जित्तू भैया जी सहित अनेक समाजसेवी एवं कार्यकर्ता
🔸 एडवोकेट राजकुमार चक्रवर्ती ‘रज्जू भैया’, जो भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन जबलपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष और जिला प्रजापति कुंभकार युवा संघ, जबलपुर के जिला अध्यक्ष भी हैं, ने अपने प्रेरणास्पद विचारों से उपस्थितजनों को समाज सेवा, एकता और संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला।
✨ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल की आरती ने संपूर्ण वातावरण को भक्ति-भाव से सराबोर कर दिया।
➡️ इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द, धार्मिक आस्था और संगठित होने के महत्व को बल देना था।
📸 जल्द ही इस आयोजन की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो भी वंदे भारत लाइव न्यूज़ पर साझा किए जाएंगे।
यदि आप भी इस तरह के समाजसेवी आयोजनों से जुड़ना चाहते हैं या प्रजापति समाज की गतिविधियों की जानकारी चाहते हैं, तो हमारे प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ें।
📞 सम्पर्क हेतु:
✉️ vandebharatlivetvnews@gmail.com
📱 WhatsApp: 91-7691999222








