
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
सोमवार 05 जनवरी 2026
========> आज सोमवार 05 जनवरी 2026 से बिना आधार लिंक वाले आईआरसीटीसी यूजर्स सुबह 8 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक टिकिट की बुकिंग नहीं कर पायेंगे। जानकारी अनुसार नियम केवल रिजर्व रेल टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगी, मालूम हो कि रिजर्व टिकट बुकिंग ट्रेन छूटने की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन इस नियम को तीन चरणों में लागू कर रहा है। इसका पहला चरण 29 दिसंबर 2025 से लागू हुआ था। इसके दूसरे चरण में आज 05 जनवरी 2026 से यह नियम लागू हो गया है। नियम का तीसरा चरण 12 जनवरी 2026 से लागू होगा। 29 दिसंबर 2025 से बिना आधार लिंक सुबह 8 बजे से 12 बजे तक टिकट बुकिंग बंद थी। आज सोमवार 05 जनवरी 2026 से बिना आधार लिंक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध रहेगा। 12 जनवरी 2026 से ऐसे यूजर्स जिनका आधार आईआरसीटीसी बेवसाइट पर लिंक नहीं है वे सुबह 8 बजे से लेकर रात के12 बजे तक टिकट बुकिंग नहीं कर पायेंगे। रेलवे प्रशासन का इस नियम को लागू करने का उद्देश्य यह है कि टिकट बुकिंग ओपनिंग डे पर अधिक से अधिक रेल यात्रियों को ऑनलाइन माध्यम से रेल टिकट बुक करने का अवसर प्रदान करना है और फर्जी एकाउंट के माध्यम से होने बुकिंग को रोकाना भी है। जानकारी अनुसार रेलवे का यह नया नियम केवल साधारण कोटे कै तहत रिजर्वेशन के लिए है। इससे ओपनिंग डे पर आम साधारण रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट प्राप्त करने मे आसानी होगी। शुरुआती 4 घंटे मे अब एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर सकते है। अब आईआरसीटीसी एकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी होगा और टिकट बुकिंग के समय मे आधार लिंक रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जिसे भरने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। बिना आधार लिंक वाले यूजर्स शुरुआती 4 घंटों में टिकट बुक नही कर पायेंगे। रेलवे-स्टेशन टिकट काउंटर पर भी टिकट बुकिंग के आधार ओटीपी जरूरी होगा इसके यूजर्स का मोबाईल नंबर आईआरसीटीसी से लिंक होना जरूरी है। यदि किसी दूसरे व्यक्ति के लिए टिकट ले रहे हैं तो उस व्यक्ति का आधार और ओटीपी जरूरी होगा। आधार लिंक करने के लिए आईआरसीटीसी एप्प या बेवसाइट पर लॉग इन करें। माई प्रोफाइल सेक्शन मे जाकर आधार केवाइसी विकल्प को चुने और पूरा विवरण भरकर अपडेट करें। टिकट बुकिंग या ओटीपी से संबंधित समस्या के लिए आईआरसीटीसी हेल्पलाइन 139, पर कॉल कर सकते हैं। आधार संबंधित समस्या के लिए यूआईडीएआई के नंबर 1947, पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अपने नजदीकी रेलवे-स्टेशन के काउंटर से भी सहायता ले सकते हैं।




