
जनता दरबार हुईं 11मामलो कि सुनवाई
विजयीपुर गोपालगंज
विजयीपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया अंचल अधिकारी वेद प्रकाश नारायण के अध्यक्षता में। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से फरियादी पहुंचे थे अपने अपने फरियाद लेकर। हलांकी थाना परिसर में गहमागहमी का माहौल था,कई फरियादी आपस मे तकरार करते नजर आए, जनता दरबार में कुल 11 मामलों कि सुनवाई किया गया अंचल अधिकारी वेद प्रकाश नारायण के द्वारा जिसमें दोनों पक्षों के दलीलें सुनी गई और दो मामले को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया निष्पादित मामला वृजावती देवी बनाम राम अवध यादव एवं शीला देवी बनाम जलेश्वर,बालेसर का था।












