A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

29 से 31 अगस्त तक आयोजन किया जायेगा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता

29 से 31 अगस्त तक आयोजन किया जायेगा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता

 

दुमका:झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आगामी “ग्रामिण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता-2025” का आयोजन जिला स्तर पर दिनांक 29 अगस्त 2025 एवं 31 अगस्त 2025 को आउटडोर स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम दुमका में होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची और जिला प्रशासन, दुमका के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें गुलेल (महिला एवं पुरूष), गेड़ी दौड़ (पुरुष), मनोरंजक रिले दौड़ (महिला एवं पुरूष), टग ऑफ वार (महिला एवं पुरूष) तथा इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन (महिला एवं पुरुष सभी वर्ग ) जैसी पारंपरिक खेल विधाओं का आयोजन विभिन्न आयु वर्गों में किया जाएगा।

प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वे दिनांक 28 अगस्त 2025 को प्रातः 5:00 बजे तक अपना नाम जिला खेल कार्यालय में पंजी करा लें तथा बैडमिंटन के लिए दिनांक 30/08/25 तक पंजी अवश्य करा लें। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड आदि) अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, दुमका के मोबाइल नंबर 8789894627 पर संपर्क किया जा सकता है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!