उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

53 वर्षों से संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ठाट्टा गांव में हो रहा रामलीला

जिला संवाददाता अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर मालीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठाट्टा गाँव में जय बजरंग रामलीला समिति द्वारा 53 वर्षों अयोध्या नंदन भगवान श्री राम के आदर्शों को जिंदा रखने के लिए रामलीला के माध्यम से समाज को आईना दिखाने का कार्य किया जाता है। इस गांव में यह रामलीला लगभग 7 दिन दिखाया जाता है। जो कि 21 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ हैं और 27 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो जाएगा। इस रामलीला के संचालक (अध्यक्ष )श्री राम चंद्र सिंह प्रबंधक वा ( कोषाध्यक्ष ) श्री बब्लू सिंह, डायरेक्टर रामउदित निषाद , संचालक पन्नालाल विश्वकर्मा , मेकअप राममगन निषाद ,कॉमेडियन जियालाल , वरिष्ठ सलाहकार छोटेलाल मौर्य, जुगुन मौर्या ,चंद्रभान मौर्य, बच्चा राम निषाद ,बलिराम ,संतोषी निषाद ,टोंकिल सिंह ,अंकित सिंह , जुगनू सिंह , रामबहादुर आदि इस रामलीला में मुख्य किरदार निभाने का कार्य करते हैं। 27 अक्टूबर 2025 को भरत मिलाप के साथ रामलीला का आखिरी दिन समाप्त हो जाएगा। रामलीला में यह मनमोहक दृश्य राजा दशरथ व कैकेई का दिखाया गया चित्र है। जिसमें राजा दशरथ द्वारा कैकेई को को कोप भवन में भगवान श्री राम को 14 वर्ष वनवास की मांग करने के बाद राजा दशरथ द्वारा कैकेई को समझाने का प्रयास करने का मनमोहक दृश्य हैं। राजा दशरथ का मुख्य किरदार निभाने वाले पूर्व प्रधान बबलू सिंह का हैं।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज एवं समाचार पत्र 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!