उत्तर प्रदेश

क्रांतिकारी धरती बैरिया से TET की अनिवार्यता पर उठे विद्रोह के स्वर

16 को जिला मुख्यालय पर दिखाएंगे ताकत

बलिया:गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बैरिया ब्लॉक के शिक्षकों की आपात बैठक बी आर सी बैरिया परिसर में आयोजित की गई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के उस हालिया निर्णय पर चर्चा की गई जिसमें सभी शिक्षकों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को अनिवार्य कर दिया गया है। बैठक का मुख्य एजेंडा इसी निर्णय के विरोध और उसके प्रभावों पर विचार करना रहा। शिक्षकों का कहना है कि नौकरी में आने के बाद इस प्रकार की अनिवार्यता थोपना न केवल अनुचित है बल्कि यह उनके साथ अन्याय भी है।अध्यक्षीय सम्बोधन में जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी नौकरी में नियुक्ति के बाद नियमों को बदलना उचित नहीं है। उन्होंने इस निर्णय की तुलना खेल से करते हुए कहा कि जैसे खेल शुरू होने के बाद उसके नियम नहीं बदले जा सकते, वैसे ही नौकरी में आ चुके शिक्षकों पर नए नियम लागू करना भी न्यायसंगत नहीं है।

शिक्षकों को परेशान करने की साजिश
जिला मंत्री राजेश पाण्डेय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम शिक्षकों को परेशान करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि 25-30 वर्षों तक सेवा देने के बाद भी शिक्षकों से टीईटी परीक्षा कराने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार अनुभवी शिक्षकों को परीक्षा के माध्यम से परखकर क्या साबित करना चाहती है। उनका कहना था कि यह निर्णय शिक्षकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है और इससे शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होगी। बैठक में मौजूद कई शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे।तानाशाही बर्दाश्त नही: सुनील सिंह
ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने इस निर्णय को सरकार की तानाशाही बताते हुए विरोध दर्ज किया। उनका कहना था कि दशकों से कार्यरत शिक्षक, जिन्होंने अपने अनुभव और परिश्रम से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है, उन्हें परीक्षा के नाम पर कटघरे में खड़ा करना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने 16 को जिलामुख्यालय पर शाट प्रतिशत उपस्थिति की अपील की।बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने मिलकर एक स्वर में टेट की अनिवार्यता का विरोध किया और आगे की रणनीति तय की। शिक्षक संघ ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।बैठक को शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय मंत्री अखिलेश पाण्डेय,श्यामनन्दन मिश्र,प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अजय मिश्र ने भी सम्बोधित किया। मंत्री प्रवीण ओझा,रामेश्वर उपाध्याय,ओमप्रकाश सिंह,सुनील सिंह,भरत गुप्ता,पंकज सिंह,राजनारायण जी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!