A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

पन्ना – जनपद शाहनगर की ग्राम पंचायत फेरन सलैया मैं सरपंच पति कर रहे मनमानी।

पन्ना – जनपद शाहनगर की ग्राम पंचायत फेरन सलैया मैं सरपंच पति कर रहे मनमानी।आपको बता दें कि ग्रामपंचायत की सरपंच महिला है लेकिन सभी कार्य उनके पति देखते है व शासकीय कार्यों मीन दखलंदाजी करते है शासन ने महिलाओं को पंचायत में आरक्षण दे कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की थी लेकिन सरपंच पतियों द्वारा अपनी मनमानी कर महिलाओं की उपेक्षा की जा रही है ग्रामपंचायत मैं सरपंच की कुर्सी व ग्राम सभा में सरपंच पति बैठते नजर आते है जिससे ग्राम विकास के कार्य अवरुद्ध हो रहे है। सरपंच पति ने दूरभाष मैं बताया की खंपरिया ग्राम रोजगार सहायक हफ्ते में दो दिन ही आते है जनपद सीईओ को अवगत कराने पर भी कोई कारवाही नही की जाती है जिससे ज्ञात होता है की शाहनगर सीईओ की मुख्यभूमिका है की विकास कार्य अपूर्ण रहे।ग्राम मैं आम चर्चा है की पंचायत ने 3लाख रुपए की राशि का गमन किया है लेकिन लेनदेन होने के कारण कार्यवाही कुछ नही हुई ।ग्रामवासी कुछ दिन मैं कलेक्टर से मिलकर कारवाही हेतु मिलने जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!