*सामाजिक कार्यक्रम से लौटता परिवार, अचानक काल बनकर आया ट्रैक्टर, फिर हुआ दर्दनाक हादसा, एक मासूम सहित दो की मौत, घटना नीमच-सिंगोली रोड़ की*
रिपोर्ट > प्रभु सिंह बैस
मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटखेड़ी निवासी एक ही परिवार के दो लोगों की रतनगढ़ के समीप सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। घटना में तीन लोग गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, भाटखेड़ी निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्य रतनगढ़ सामाजिक कार्य्रकम में गए थे। जहां से दोपहर वापस घर लौटते समय रतनगढ़ के समीप नाले के पास ट्रेक्टर और बाइक की जबरदस्त भिडंत हो गयी। घटना में राजू पिता रमेश रेगर (26), ललिता पति राजु रेगर (23) व 4 वर्षीय बालिका रक्षा व सागर पति रमेश चंद्र रेगर (50) गम्भीर घायल हो गए। वहीं कालू पिता राजू रेगर (7) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
सभी घायलों को थाना 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल नीमच लाया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम सागर बाई पति रमेश चंद्र रेगर की जिला अस्पताल में मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं दोनों मृतकों का पीएम गुरुवार सुबह जिला अस्पताल नीमच में हुआ। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया