
जावरा –
जावरा नगर के धाकड़ समाज के हरा परिवार द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है| जिसके तहत नव निर्मित मंदिर में शिव परिवार की मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी |हरा परिवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पहाड़िया रोड स्थित हरा कृषि फार्म पर आयोजन होगा जिसमें स्वामी प्रकाशानंदजी महाराज (बरखेड़ी धाम )के मुखारविंद से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा पर प्रवचन होंगे कथा का प्रारंभ 23 जुलाई मंगलवार से होगा जो 29 जुलाई तक चलेगा कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होगी 29 जुलाई को कथा के समापन के साथ पूर्णाहुति होगी इसके बाद प्रसादी का वितरण होगा |27 जुलाई शनिवार को नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार शिवजी, पार्वती जी, गणेश जी, कार्तिकेय, जी व नंदी महाराज की प्रतिमा प्रतिष्ठित की जाएगी इस अवसर पर पंडित बद्रीलाल उपाध्याय गुणावाद वाले, पंडित राजेश जोशी सिखेड़ी के सानिध्य में यज्ञ होगा जिसमें हरा परिवार धर्म लाभ प्राप्त करेगा |इस अवसर पर हरा परिवार नेअधिक से अधिक संख्या में लोगों से धर्म लाभ लेने के आग्रह किया है|










