
3 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में मेघ गर्जन और बज्रपात प्राप्त की जानकारी देते हुए बताया है कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जलौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भी बारिश और बज्रपात की संभावना है। \वहीं 5 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए मौसम विभाग में जानकारी देते हुए कहा है कि सुरक्षा और बचाव की तैयारी करें तथा बारिश के समय बाहर निकलने से बचें।इसके अलावा चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है।





