
धौलपुर जिले भर में SC-ST आरक्षण को लेकर दिखा भारत बंद का असर कस्बे में शांति पूर्ण रूप से सभा और रैली निकाली गई
सरमथुरा कस्बे में पुलिस बल रहा तैनात एसपी सुमित मेहरडा जिला कलेक्टर श्री निधी बीटी ने लिया जिले भर से पल पल का अपड़ेट।
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
21 aug!
भारत बंद का असर राजस्थान के धौलपुर में भी दिखा असर , सुप्रीम कोट ने SC-ST के भीतर सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी थी, आरक्षण में उनको प्राथमिकता मिले, जिन्हे जरूरत है, बंद का उद्देश्य आरक्षण पर कोर्ट के फैसले को चुनौती देना, धौलपुर जिले भर में सरमथुरा , बाड़ी, बसेड़ी, सैपऊं , राजाखेड़ा, में मार्च निकाला गया और केन्द्र सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा गया सरमथुरा मै भी शान्ति पूर्ण रूप से सभा स्थलों पर दलित समाज संगठनों के लोग एकत्रित हुए सभा के बाद सरमथुरा बड तिराहे से लेकर बाड़ी बस स्टैण्ड पर होते हुए बाजार से पैदल मार्च निकाला गया, इस दौरान एससी एसटी संघर्ष समिति के बैनर तले भारत बंद मै भारी संख्या में लोग शामिल हुए इस दौरान दलित समाज के लोगों द्वारा, आरक्षण से छेड़ छाड़ नही चलेगी,सविधान जिंदाबाद,और और केंद्र सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और भारत की राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन में बताया गया है कि उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय में आरक्षित वर्ग के जजों की नियुक्ति, 1 अगस्त 2024 को आरक्षित वर्ग में उपवर्गीकृत करने वाले जजों सहित आरक्षित वर्ग के हितों पर कुठाराघात जैसे निर्णय देने वाले वाले सभी जजों के खिलाफ महाभियोग से बर्खास्त करने, पदोन्नति में आरक्षण एवं बैकलॉग के विरोध में दिए फैसलों को रद्द करने, एससी एसटी एक्ट में दर्ज प्रकरणों में एफआर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, निजी क्षेत्र के उपक्रमों में आरक्षण, एससी एसटी विशेष न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा उचित एवं प्रॉपर निर्णय नहीं देने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई, एससी एसटी एक्ट में पीड़ित को तुरंत राहत राशि नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई, एससी एसटी वर्गों के अधिकारी/कर्मचारियों से दुर्भावना रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुरंत कदम उठाए जाने की मांगे की गई । इस दौरान भारत बंद में सभी आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा, पेयजल, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवा, पेट्रोल पंप, सार्वजनिक परिवहन, विद्युत सेवाएं, निर्वाद रुप से चालू रही एसटी एससी, ओबीसी, वर्ग के लोगों ने कहा- कि हमारा मकसद आमजन को परेशान किया जाना नही था हमारा आक्रोश केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से एससी एसटी वर्ग के हितों के खिलाफ़ दिए गए निर्णय के विरोध मे आज समस्त भारत में एससी एसटी ओबीसी वर्ग के लोगों द्वारा भारत बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया गया है अगर सरकार जल्द ही कोई सार्थक फैसला नहीं लिया जाता है तो आगे रणनीति के साथ बडा आन्दोलन खड़ा किया जाएगा।
9 सूत्रीय मांगों के साथ राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार अमित कुमार को ज्ञापन सौपा गया।इस दौरान विधायक संजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि सुआलाल जाटव, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉ रामस्वरूप मीणा, अखिल भारतीय मीणा महासभा के महामंत्री कल्याण प्रसाद मीणा, डीपीएस मीणा दुर्गुसी, विष्णु कांकरेट, सियाराम मीणा खरौली, गुड्डी मौर्य, डॉक्टर सीमा मीणा, कुसुमा कंकरेट, चरत कंचनपुरा, राजवीर बरौली, ओमप्रकाश जाटव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।