A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसिद्धार्थनगर 

नेपाल से अगवा किए किशोर को पूर्व प्रधान ने परिजनों से मिलवाया

तुलसियापुर। नेपाल से अगवा किए गए 10 वर्षीय किशोर को पूर्व ग्राम प्रधान की सक्रियता ने उसके परिजनों से मिलवा दिया। एसएसबी व नेपाली पुलिस ने किशोर को उसके परिजनों को सौंप दिया। नेपाल के दांग जिले के भगौसी गांव के रहने वाले सोहन कुंवर (10) को पिकअप सवार कुछ लोगों ने लगभग एक सप्ताह पहले उस समय अगवा कर लिया, जब वह सामान खरीदने घर के नजदीकी दुकान पर गया। अपहरणकर्ताओं उसे लेकर नेपाल के कृष्णानगर आए। जहां एक रेस्टोरेंट में तीनों अपहरणकर्ता नाश्ता करने लगे। तभी मौका देखकर किशोर भाग निकला। इसके बाद वह रेलवे लाइन पकड़कर औदही खुर्द पहुंचा। नेपाली बोलने के कारण कोई उससे बात नहीं कर पा रहा था। बाद में औदही खुर्द टोले के रहने वाले देवीदीन गौतम के घर वह रहने लगा। देवीदीन ने इसकी सूचना गांव के पूर्व प्रधान मयंक शुक्ल को दी। उन्होंने ढ़ेबरुआ पुलिस, एसएसबी व पीआरसी नेपाल को सूचना दी। इसके अलावा उन्होंने फेसबुक पर भी बच्चे के बारे में पोस्ट किया। जहां से एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग कैंप के जवान सहायक सेनानायक होशियार सिंह पटियाल के निर्देश पर उसे लेकर कैंप आए। जहां पीआरसी की कल्पना क्षेत्री भी पहुंची। जहां से नेपाली पुलिस में कांस्टेबल किशोर के मौसा हरि गिरि भी सूचना मिलने पर एसएसबी कैंप में आए। किशोर के परिजनों ने पूर्व प्रधान व देवीदीन के प्रयासों की काफी प्रशंसा किया।

Back to top button
error: Content is protected !!