A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

*लहार जनपद के सिकरी करियावली ग्राम पंचायत में सचिव और सरपंच में ठनी* *सचिव ने सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप,भ्रष्टाचार में नहीं किया सहयोग तो करने लगी शिकायत* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ लहार..जनपद पंचायत लहार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिकरी करियावली में सरपंच द्वारा सचिव पर आरोप लगने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है सचिव द्वारा सरपंच पर खुले आम ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया गया की पंचायत में मुक्तिधाम हो या अन्य विकास कार्यों में सरपंच द्वारा खुले आम भ्रष्टाचार किया जा रहा है और उनके बगैर सिग्नेचर के कई फंड निकाल लिए जा रहे हैं और जब इस बात की उन्होंने नाराजगी की तो सरपंच द्वारा उनके ऊपर अभद्रता रिश्वत शराब पीने के आरोप लगा करके वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई है जबकि स्वयं सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है पंचायत में जितने भी कार्य किया जा रहे हैं उनमें कई कार्य तो हुए नहीं है और उनका पैसा सरपंच द्वारा निकाल लिया गया है।।

*लहार जनपद के सिकरी करियावली ग्राम पंचायत में सचिव और सरपंच में ठनी* *सचिव ने सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप,भ्रष्टाचार में नहीं किया सहयोग तो करने लगी शिकायत* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ लहार..जनपद पंचायत लहार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिकरी करियावली में सरपंच द्वारा सचिव पर आरोप लगने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है सचिव द्वारा सरपंच पर खुले आम ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया गया की पंचायत में मुक्तिधाम हो या अन्य विकास कार्यों में सरपंच द्वारा खुले आम भ्रष्टाचार किया जा रहा है और उनके बगैर सिग्नेचर के कई फंड निकाल लिए जा रहे हैं और जब इस बात की उन्होंने नाराजगी की तो सरपंच द्वारा उनके ऊपर अभद्रता रिश्वत शराब पीने के आरोप लगा करके वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई है जबकि स्वयं सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है पंचायत में जितने भी कार्य किया जा रहे हैं उनमें कई कार्य तो हुए नहीं है और उनका पैसा सरपंच द्वारा निकाल लिया गया है।।

*लहार जनपद के सिकरी करियावली ग्राम पंचायत में सचिव और सरपंच में ठनी*

*सचिव ने सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप,भ्रष्टाचार में नहीं किया सहयोग तो करने लगी शिकायत*
➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿
लहार..जनपद पंचायत लहार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिकरी करियावली में सरपंच द्वारा सचिव पर आरोप लगने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है सचिव द्वारा सरपंच पर खुले आम ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया गया की पंचायत में मुक्तिधाम हो या अन्य विकास कार्यों में सरपंच द्वारा खुले आम भ्रष्टाचार किया जा रहा है और उनके बगैर सिग्नेचर के कई फंड निकाल लिए जा रहे हैं और जब इस बात की उन्होंने नाराजगी की तो सरपंच द्वारा उनके ऊपर अभद्रता रिश्वत शराब पीने के आरोप लगा करके वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई है जबकि स्वयं सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है पंचायत में जितने भी कार्य किया जा रहे हैं उनमें कई कार्य तो हुए नहीं है और उनका पैसा सरपंच द्वारा निकाल लिया गया है।।

Oplus_131072
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!