
महाराष्ट्र मे मांझी लाडली बहिण की सफलता के बाद राज्य सरकार ने “मुख्यंत्री योजना दूत” नामक एक और योजना तैयार की है। नागपुर सहित राज्य भर के पचास हजार मुख्यमन्त्री योजना दूत सरकार द्वारा तैयार किये जायेगे। इन योजना दूतो का काम सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने का होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार नागपुर विभाग मे अभी तक एक हजार सात सौ उन्नीस आवेदकों ने इसके लिए पंजीयन करवाया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मे एक और शहरी क्षेत्रो के लिए प्रत्येक पांच हजार जनसँख्या पर एक योजना दूत नियुक्त किया जायेगा। राज्य मे कुल पचास हजार योजना दूतों की नियुक्ति अगले छह महिनो मे की जायेगी। इसके लिए हर महिने योजना दूतों को दस हजार रूपय मानधन सरकार द्वारा दिये जायेगे। इसके लिये आवेदक की आयु 18 से लेकर 35 वर्ष की होनी चाहिए। योग्यता-: स्नातक शिक्षा, महाराष्ट्र का मूल निवासी, आवेदको के पास स्मार्ट मोबाईल फोन, कंप्यूटर का ज्ञान, एवं आधार लिंक बैंक खाता होना चाहिए। आवेदको को नियुक्ति के समय पासपोर्ट साईज फोटो एवं हमी पत्र आनलाईन आवेदन के समय पर देना होगा। आनलाईन आवेदन 13 सितंबर तक किये जा सकते है। www.mahayojnadoot•com बेवसाइट पर आनलाईन आवेदन देखे जा सकते है।









