
*अब घर बैठे जिला अस्पताल सतना की ओपीडी पर्ची बनाए : आभा एप*
अस्पतालों में ओपीडी पर्ची के लिए लंबी कतारों में लगने का अनुभव आप स्वयं या आप के परिजनों ने कभी न कभी किया ही होगा ।
आभा एप के माध्यम से अब आप घर बैठे जिला अस्पताल सतना की ओपीडी पर्ची बना सकते है।
इसके लिए आप को निम्न चरण पूरे करने होंगे ।
1. आभा एप डाउनलोड कर के अपनी आभा बनाए l
2. आभा एप से जिला चिकित्सालय का QR कोड स्कैन कर उस दिन की ओपीडी पर्ची हेतु टोकन प्राप्त करे l *(यह टोकन 60 मिनट के लिए वैलिड होगा )*
3. जिला चिकित्सालय के ओपीडी में आभा एप टोकन से पर्ची हेतु अलग से आरक्षित काउंटर उपलब्ध है, जिसमे भीड़ नही होगी ।
4. आरक्षित ओपीडी काउंटर में आभा एप से प्राप्त टोकन नंबर बताने एवं ओपीडी फीस (20 रुपए) जमा करने पर तुरंत ओपीडी पर्ची निकल कर दी जाएगी ।
आभा एप से ओपीडी पर्ची बनाने हेतु जिला वालेंटियर ओपीडी के सहायता केंद्र में आप की मदद के लिए उपलब्ध है ।
आभा एप का उपयोग कर अस्पताल में ओपीडी की लंबी कतारों से बचे एवं यह जानकारी अपनी मित्रो परिवारजनों से भी साझा करे ।
*नोट : साझा किए गए QR code को आभा एप से स्कैन करे आभा एप से पैसे नही लिए जाते*
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल में हर जिला संवाददाता रोहित कुमार पाठक की खबर 8821934 125 विज्ञापन एवं प्रचार के लिए संपर्क कर सकते हैं