A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

अब घर बैठे जिला अस्पताल सतना की ओपीडी पर्ची बनाए : आभा एप

अब घर बैठे जिला अस्पताल सतना की ओपीडी पर्ची बनाए : आभा एप

*अब घर बैठे जिला अस्पताल सतना की ओपीडी पर्ची बनाए : आभा एप*
अस्पतालों में ओपीडी पर्ची के लिए लंबी कतारों में लगने का अनुभव आप स्वयं या आप के परिजनों ने कभी न कभी किया ही होगा ।

आभा एप के माध्यम से अब आप घर बैठे जिला अस्पताल सतना की ओपीडी पर्ची बना सकते है।

इसके लिए आप को निम्न चरण पूरे करने होंगे ।
1. आभा एप डाउनलोड कर के अपनी आभा बनाए l
2. आभा एप से जिला चिकित्सालय का QR कोड स्कैन कर उस दिन की ओपीडी पर्ची हेतु टोकन प्राप्त करे l *(यह टोकन 60 मिनट के लिए वैलिड होगा )*
3. जिला चिकित्सालय के ओपीडी में आभा एप टोकन से पर्ची हेतु अलग से आरक्षित काउंटर उपलब्ध है, जिसमे भीड़ नही होगी ।
4. आरक्षित ओपीडी काउंटर में आभा एप से प्राप्त टोकन नंबर बताने एवं ओपीडी फीस (20 रुपए) जमा करने पर तुरंत ओपीडी पर्ची निकल कर दी जाएगी ।

आभा एप से ओपीडी पर्ची बनाने हेतु जिला वालेंटियर ओपीडी के सहायता केंद्र में आप की मदद के लिए उपलब्ध है ।

आभा एप का उपयोग कर अस्पताल में ओपीडी की लंबी कतारों से बचे एवं यह जानकारी अपनी मित्रो परिवारजनों से भी साझा करे ।
*नोट : साझा किए गए QR code को आभा एप से स्कैन करे आभा एप से पैसे नही लिए जाते*

 

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल में हर जिला संवाददाता रोहित कुमार पाठक की खबर 8821934 125 विज्ञापन एवं प्रचार के लिए संपर्क कर सकते हैं

Back to top button
error: Content is protected !!