A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

विश्व पर्यटन दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्व पर्यटन दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

आरा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह के किला में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के योजना से होने वाले लाभ से अवगत कराने एवं आमजन, कमजोर एवं पिछड़े तथा जरूरतमंद लोगों को विधिक रुप से जागरूक करते हुए हैंड बिल का वितरण किया गया। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि भोजपुर जिले में जगदीशपुर अनुमंडल स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह के किला एवं वहां स्थित संग्रहालय को देखने लोग देश के कोने कोने से आते हैं और यह भोजपुर वासियों के लिए पर्यटन की दृष्टि से काफी अच्छा है। बाबू वीर कुंवर सिंह द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को हमें भूलना नहीं चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यालय से एक पैनल अधिवक्ता कृष्ण गोपाल मिश्रा के साथ पारा विधिक स्वयंसेवक प्रत्यूष कुमार एवं मनोज कुमार ओझा की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!