A2Z सभी खबर सभी जिले की

लूट करने वाले दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 

लूट करने वाले दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 

घटना विवरण:-

फरियादी हरीश कुमार चौरसिया पिता रामदीन

चौरसिया उम्र 40 वर्ष निवासी बैंक कालोनी गली नं.

03 भरहुत नगर थाना कोलगवाँ जिला सतना का

दिनांक 14.08.2024 को रीवा से अपनी मोटर

साइकल पैशन प्रो क्र. MP19ML6848 से वापस घर

लौटते समय रात्रि करीबन 11.00 बजे मतहा

सज्जनपुर मोड़ के पास तीन अज्ञात लड़के पीछाकर

रोककर ओप्पो कम्पनी का मोबाइल, नगदी 12000/-

रू. एवं मोटर साइकल पैशन प्रो क्र. MP19ML6848

बलपूर्वक छुड़ा लिए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना

रामपुर बाघेलान में अपराध क्र.613/24 धारा

134,303(2) BNS पंजीबद्ध किया गया था एवं

विवेचना दौरान धारा 309(4) BNS बढ़ाई गयी ।

पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के

आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री

विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्री

वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना

रामपुर बाघेलान श्री उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में

अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु थाना

एवं सायबर सेल की टीम गठित की गई । सायबर सेल

की मदद से एवं विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर दो

आरोपियो को दिनांक 05.10.2024 को गिरफ्तार कर

मशरूका बरामद किया गया बाद माननीय न्यायालय

के समक्ष पेश किया गया । एवं एक आरोपी फरार है

जिसकी पता तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः-

(01) पंकज दाहिया पिता रामदीन दाहिया उम्र 24 वर्ष निवासी अमौंधा थाना

सिविल लाइन सतना (म.प्र.)

(02) अनुराग चौधरी पिता स्व. छेदीलाल चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी सोहावल थाना सिविल लाइन सतना (म.प्र.)

फरार आरोपी का नाम पताः-

(01) विजय

बरामद मशरूका

– (01) मोबाइल – 02 नग

सराहनीय भूमिका:-

उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी

थाना रामपुर बाघेलान, सउनि लवकुश मिश्रा , प्र आर

सत्यनारायण मिश्रा , प्र आर संजीव चौधरी , आर

अनूप मिश्रा , आर प्रवीण तिवारी , आर विक्रम दीक्षित

एवं सायबर टीम से उपनिरी अजीत सिंह , प्र.आर.

असलेन्द्र सिंह चंदेल आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।

Back to top button
error: Content is protected !!