सरमथुरा। उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनकई से 7 छात्राओं का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन!
छात्राओं द्वारा ज़िला मुख्यालय पर जीते 9 गोल्ड पदक 5 रजत पदक 1 कांस्य पदक
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
26 /Oct/2024
सरमथुरा। उपखण्ड के गाँव सुनकई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने जिला स्तरीय 68 वी जिला स्तरीय अंडर 17 अंडर 19 की क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा 9 गोल्ड पदक 5 रजत पदक 1 कांस्य पदक प्राप्त किया अर्चना मीणा (लम्बी कूद) 2.मधु सैन(गोला फेक)
3.नेहा सैन(लंबी कूद) 4.विमलेश मीना (100 m बाधा दौड़) 5. नैना मीणा (भाला फेंक) 6. रौनक मीणा (रिले दौड़) 7. रोली मीणा ( ऊंची कूद) मे जिला स्तरीय जीतने पर सभी छात्राओ का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन धौलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी विद्यालय की छात्राएं इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी
खिलाड़ियों का माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया विद्यालय से एक साथ 7 छात्राओं का राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार में दौड़ी खुशी की लहर जिसमे प्रधानाचार्य लखन लाल मीना ने बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि संसाधनों का अभाव होते हुए भी अपनी मेहनत व शारीरिक शिक्षक मंजू मीना के सानिध्य में तथा स्कूल स्टाफ की गाइडेंस से स्कूल का नाम रोशन किया है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर शारीरिक अध्यापिका मंजू मीना ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं में बहुमुखी प्रतिभाएं छुपी हुई है बस सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेन्द्र सिंह मीना, राजेश गॉड, विकास, जितेन्द्र, ममता, नीतू, अर्चना,सहित अन्य ग्रामीण व समाज के लोग मौजूद रहे।