*धौलपुर की ‘हर घर शिक्षा’ टीम को जयपुर में मिला समर्पण युवा जागृति अवार्ड 2024*
धौलपुर, 10 नवंबर 2024 – धौलपुर की ‘हर घर शिक्षा – घर घर शिक्षा’ टीम ने शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध कर दिखाया है। टीम को राजधानी जयपुर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव अवार्ड समारोह में ‘समर्पण युवा जागृति अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया।
टीम के फाउंडर और अध्यक्ष 19 वर्षीय रोहित मीणा, जिन्होंने अपने युवा साथियों राहुल, गोरी, रामकरण और देवेंद्र के साथ इस अवार्ड को ग्रहण किया। रोहित और उनकी टीम ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार और समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के जरिए जिले में एक अलग पहचान बनाई है। टीम ने हाल ही में खेलों की ओर भी कदम बढ़ाया, जिसके अंतर्गत एक स्किल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो चर्चा का विषय बनी रही।
समर्पण संस्था द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में प्रमुख अतिथि और सम्मानित हस्तियों ने टीम ‘हर घर शिक्षा’ के समाज सेवा और शिक्षा में योगदान की सराहना की। मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश के कुलाधिपति श्री के. एल. बेरवाल, और अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने की।
अतिरिक्त रूप से, इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. बी. एल. जाटावत और वरिष्ठ समाजसेवी श्री ज्योति कुमार माहेश्वरी सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया।
धौलपुर की इस टीम की उपलब्धि ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर दिया है