

*आगरा ब्रेकिंग*
*सूबेदार की शूटिंग, आज संजय दत्त की एंट्री संभव, अनिल कपूर हजामत कराएंगे*
आज दोपहर में फिल्म अभिनेता अनिल कपूर अपनी हजामत करवाने के लिए हजामत मैंस हेयर सैलून पर जाएंगे, यह मजाक नहीं हकीकत है।
फिल्म सूबेदार की शूटिंग के दौरान यह सीन फ़िल्माया जाना है।
साथ ही जयपुर हाउस में बनाए गए गांव के सेट पर फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त की भी एंट्री हो सकती है।





