पीलीभीत। नगर पंचायत कलीनगर के श्री रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट में नरेश पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
पहले खेलते हुए के जी एन कलीनगर ने विक्की सावंत 53, सचिन 20, जॉन्टी 15 और जयजीत 14 रनों की बदौलत 19 वे ओवर में 135 रन बनाकर आल आउट हो गई। नरेश पैंथर्स की तरफ से विशाल ने 3, सूरज, नन्नी और सूरज सिड ने 2-2, सिमरन 1 विकेट झटकने में कामयाब हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरेश पैंथर्स कलीनगर की तरफ से शाहरुख के नाबाद 41 रन, सूरज सिड 28, विशाल 24 और सोनू के नाबाद 16 रनों की बदौलत 18 वे ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहरुख ने और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सूरज सीड ने जीता जो टूर्नामेंट के आयोजक के द्वारा दिया गया।
विजेता टीम नरेश पैंथर्स कलीनगर को ट्रॉफी और 30 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम के जी एन कलीनगर को ट्रॉफी और 30 हजार रुपए का नगद पुरस्कार चेयरमैन प्रतिनिधि/टूर्नामेंट आयोजक राजेश भारती द्वारा दिया गया। मैच में कुलदीप मिश्रा और सुशांत सिंह ने निर्णायक, अरविन्द यादव और कौशल पाण्डेय ने कॉमेंटेटर, एवं अनुराग पाण्डेय और परीक्षित पाण्डेय ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस दौरान शिवकुमार पाण्डेय, शिवराम सिंह यादव, शिवम जायसवाल, सचिन पाण्डेय, प्रकाश यादव, मंजीत यादव, वरुण शर्मा, बसंत लाल, दीनदयाल, महावीर आदि लोग मौजूद रहे।