प्राप्त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया मे यात्रा करने पर छात्रों को रियायतें देने मिल सकती हैं। जानकारी अनुसार एयर इंडिया कंपनी की साइट पर या मोबाईल एप्प से बुकिंग करने पर एयर इंडिया की उड़ानों के सभी आधार किराए पर 10% तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ ही दस किलोग्राम अतिरिक्त वजन सामान की अनुमति और एक बार मे मुफ्त डेट चेंज का विकल्प भी मिलेगा। घरेलू यात्रा के छात्रों की आयु सीमा कम से कम 12 वर्ष होनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए छात्रों की आयु सीमा 12 से 30।वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके छात्र तभी एयर इंडिया मे किराए मे मे छूट के पात्र होंगे जब छात्र पूर्णकालिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम मे दाखिला लिये होंगे।
2,501 Less than a minute