A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सांस लेने में घुटन या घबराहट…भीषण सर्दी में इन संकतों को न करें नजरअंदाज,

ठंड बढ़ गई है। रात में ठंड से बचाव के लिए हीटर जलाकर छोड़ने से शरीर में और आसपास ऑक्सीजन की कमी होने से लोगों की सांसें उखड़ रहीं हैं। इसमें अधिक संख्या उन लोगों की है, जो पहले से अस्थमा, हृदय आदि की बीमारी से पीड़ित हैं। जिला अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं।

Oplus_131072
जिला अस्पताल की ही बात करें तो सोमवार को ओपीडी में सांस से संबंधी 150 से अधिक मरीज पहुंचे। चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि कमरे को हीटर से गर्म करने के बाद बंद कर दें। हीटर खुला न छोड़ें। इसके अलावा खिड़की भी खुली रखें, ताकि वेंटिलेशन बना रहे। सर्दियों में शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं और खानपान बढ़ जाता है। ऐसे में चिकित्सकों के अनुसार पौष्टिक, सुपाच्य भोजन सोने से कम से कम दो घंटे पहले ले लें, जिससे पाचन खराब न हो।

सिर ढककर निकलें, बीपी रखें नियंत्रित

ठंड में ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सीएमएस डाॅ. मुकुंद बंसल ने बताया कि शरीर का तापमान सामान्य रखें। ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें। नियमित चेक कराते रहें। चिकित्सक द्वारा जो दवा लिखी गई हैं उस दवा की डोज को संशोधित करा लें। इसके अलावा जब सुबह को सोकर उठें तो तुरंत बाहर न निकलें।
ऐसे करें बचाव
अस्थमा, हृदय के मरीज ठंड के साथ ही धुएं से दूरी बनाएं, सोने से दो से ढाई घंटे पहले पौष्टिक सुपाच्य भोजन कर लें, पानी हल्का गुनगुना करके पीएं, शरीर में पानी की कमी न होने दें, हरी सब्जियों के साथ फलों का भी करें सेवन।

mohd Mohsin

Jurnalist,(Editor)आगरा ,उत्तर प्रदेश
Back to top button
error: Content is protected !!