
शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री पीठ से रवाना हुई 100 वर्षों से प्रज्वलित दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा रविवार को मकराना पहुंची। इसी दौरान करणी विहार कॉलोनी के पास कालवा बायपास सर्किल पर दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने हिंदू धर्म वसुवेद कुटुंबकम जीवदया प्राणियों के प्रति दया भाव के नारे लगाए।
काफी संख्या महिलाएं सिर पर कलश धारण कर दिव्य ज्योति कलश की अगुवाई के लिए पहुंची उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की जिसके बाद रथ यात्रा सर्किल से करणी विहार कॉलोनी की तरफ रवाना हुई वहां से रथ यात्रा करणी विहार कॉलोनी, गुर्जर कॉलोनी श्याम नगर वसुंधरा नगर आनंद नगर होती हुई गायत्री मंदिर के लिए रवाना हुई जहां रास्ते में जगह-जगह हिन्दू धर्मालम्बियो द्वारा रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर रथ की आरती की गई। सोमवार को गायत्री मंदिर में सुबह पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा।














