**सरकारी पानी की टंकी पर बनी सीढ़ियां टूटने से बड़ी अनहोनी की संभावना**
कोंच: कोंच के मोहल्ला भगत सिंह नगर में बनी सरकारी पानी की टंकी पर बनी सीढ़ियां अचानक से टूट गई। जो कि टंकी के तारों के सहारे से लटक रही है। सीढ़ियों के गिरने से बड़ी अनहोनी की संभावना हो सकती है क्योंकि वहां आबादी का क्षेत्र है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रोहित चिकवा की खास खबर
एडिटर जालौन