

🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
*लिपिक को तबादले पर बिजली विभाग द्वारा दी गई विदाई
*कोंच।* विद्युत उपखंड कार्यालय कोंच में करीब साढ़े तीन साल लिपिक के पद पर कार्यरत रहे अंशुल साहू का मऊरानीपुर के लिए स्थानांतरण हो जाने पर शनिवार को विभाग ने उन्हें यहां से विदाई दी।
चंदकुआं स्थित एसडीओ कार्यालय पर आयोजित एक सादे विदाई कार्यक्रम में एसडीओ अनुरुद्ध कुमार मौर्य, अवर अभियंता अंकित साहनी एवं विभागीय कर्मियों ने अंशुल का तिलक कर फूलमाला पहनाकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। एसडीओ ने कहा कि सरकारी सेवाकाल में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। अधिकारी कर्मचारी को उसके कार्य व्यवहार से हमेशा याद किया जाता है। अंशुल ने अपने दायित्व और कर्तव्यों का अच्छे ढंग से निर्वहन किया है जिसे हमेशा याद किया जाएगा। वहीं भावुक होते हुए अंशुल ने यहां मिले प्यार, सम्मान और सहयोग के प्रति आभार जताया। इधर, अंशुल की जगह पर आए योगेश साहू का सभी लोगों ने स्वागत भी किया। नए लिपिक योगेश ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से रोहित चिकवा की खास खबर
संपादक जालौन





