
जयपुर
चौमू के गांव नांगल कला निवासी देवांशु को अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी द्वारा 38 लाख का पैकेज मिला है। देवांशु के पिता बनवारी लाल देवंदा और माता सुनीता देवी दोनों ही शिक्षक हैं।
गौरतलब कि देवांशु ने आई आई टी धनबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। इसके बाद एम बी ए के दौरान स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सेमेस्टर की शिक्षा बिजनेस स्कूल ऑफ़ फ्रांस से की। आई आई एम लखनऊ में कैंपस प्लेसमेंट में अमरीकी कंपनी द्वारा 38 लाख के पैकेज का ऑफर लेटर मिला है।
इस उपलब्धि के लिए गांव सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी हो रही है।