A2Z सभी खबर सभी जिले कीजोधपुर राजस्थान

दो दिवसीय मारवाड़ हॉर्स शो

जोधपुर में ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी व मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में दसवां दो दिवसीय मारवाड़ हॉर्स शो एक और दो फरवरी को पोलो ग्राउंड पाबूपुरा में होगा। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों के स्टड बुक की ओर से रजिस्टर्ड घोड़े हिस्सा लेंगे। दो दिन अलग-अलग अश्व प्रतियोगिता होगीप्रतियोगिता को लेकर सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 1 फरवरी को सुबह 9:45 बजे किया जाएगा। जिसमें लोक कलाकार भी अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। वही 10:30 बजे से अलग-अलग प्रतियोगिताएं शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़े की पहचान और गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास है।साल 1998 में ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स समिति जोधपुर का गठन हुआ। जिसका कार्यालय उम्मेद भवन पैलेस में स्थापित किया गया। साल 2013 से मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसाइटी आफ इंडिया का गठन किया गया।उन्होंने बताया कि 1988 से मारवाड़ हॉर्स एंड कैटल शो हो रहा है जबकि साल 2013 से मारवाड़ हॉर्स शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब तक 3800 मारवाड़ी घोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जबकि 818 घोड़े की डीएनए जांच हो चुकी है। प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणियां में पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें प्रथम आने पर नर घोड़े व प्रजनन योग्य घोड़ी को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा

SACHIN KARWA JODHPUR RAJASTHAN

Vande Bharat News Jodhpur 8768688038
Back to top button
error: Content is protected !!