
केशवराम ने पपरेंदा चौकी प्रभारी का संभाला चार्ज
चिल्ला ।चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा चौकी प्रभारी केशवराम ने चार्ज संभालते ही पत्रकारों से की मुलाकात व जनता से चिल्ला थाना क्षेत्र में पपरेंदा चौकी के क्षेत्र को अपराध मुक्त करने का किया वादा। पपरेंदा चौकी प्रभारी केशवराम ने कहा की दलाल चौकी से दूर रहें।वही इस मौके पर पत्रकार व अन्य लोग मौजूद रहे।चोरों,गुंडों,बदमाशों में मचा हड़कंप ।
केशवराम ने पपरेंदा चौकी प्रभारी का संभाला चार्ज






