उत्तर प्रदेशमुरादाबाद

एसएसपी ने की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट जारी, एनकाउंटर में दो गैंगस्टर मुठभेड़ में घायल

एसएसपी ने की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट जारी, एनकाउंटर में दो गैंगस्टर मुठभेड़ में घायल

मुरादाबाद।नगर एसएसपी की ओर से जारी की गई जिले के 9 मोस्ट वांटेड अपराधी की लिस्ट में से दो गैंगस्टर एनकाउंटर के बाद पकड़े गए दोनों के पैर में पुलिस की गोली लगी है मंगलवार शाम को लिस्ट जारी करते हुए एसएसपी सतपाल अंतिम ने संबंधित थाना प्रभारी को इनकी अरेस्टिंग के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी थी कप्तान ने साफ हिदायत दी थी कि थाना इंचार्ज की कुर्सी पर बने रहना है तो लिस्ट में शामिल गैंगस्टर सलाखों में होने चाहिए एसएसपी के अल्टीमेटम के बाद से पुलिस हरकत में थी पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए उनके संबंधित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी, इसी दौरान मंगलवार रात मुगलपुरा पुलिस को 25000 के इनामी गैंगस्टर रचित और सौरभ से मुठभेड़ हुई, इन दोनों ने पुलिस के रोकने पर पुलिस टीम पर गोलीयां चला दी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और दोनों जख्मी होकर गिर पड़े इसके बाद पुलिस ने दोनों को घर दबोचा, मुठभेड़ कठघर थाना के इलाके अटल घाट पर हुई, 25000 का फरार इनामी आरोपी सौरभ शर्मा मुगलपुरा के गुड़िया मोहल्ला पीरगेब का रहने वाला है उसके खिलाफ कई थानों में लूट, डकैती, गैंगस्टर समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है,दूसरा गैंगस्टर रचित शर्मा अपराधी है यह मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम नगर का रहने वाला है, मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपीयों से पुलिस ने मोटरसाइकिल दो देसी तमंचे बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं, दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है,मंगलवार रात कटघर रामगंगा पुल पर पुलिस और बदमाशों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हो गई दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई इस दौरान दो बदमाश रचित शर्मा और सौरभ शर्मा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, एसएसपी सतपाल अंतिल,एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कठघर आशीष प्रताप सिंह ने घटना का निरीक्षण किया एसएसपी जिला अस्पताल भी पहुंचे, दोनों बदमाशों ने सोमवार कार टकरा जाने को लेकर विवाद के बाद सराफा कारोबारी व्यापारी विशाल रस्तोगी पर गोली चला दी थी, इसके बाद से फरार थे, एसएसपी का कहना है कि पुलिस की गोली से घायल सौरभ निवासी मुगलपुरा पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था, वहीं रचित शर्मा कटघर के पीतल बस्ती का रहने वाला है दोनों पर अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। सोमवार रात मुगलपुरा के अताई मोहल्ला निवासी सर्राफा व्यापारी विशाल रस्तोगी का विवाद इनामी बदमाश सौरभ शर्मा से हो गया था इसके बाद सौरव ने साथी रचित शर्मा, अभय के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था तीनों के खिलाफ मुगलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, रात के समय रचित और सौरभ बिना नंबर की बाइक से भाग रहे थे मुगलपुरा थाना प्रभारी कुलदीप तोमर ने पीछा किया वह पीछा करते हुए रामगंगा पुल तक पहुंच गए जानकारी पर कठघर इंस्पेक्टर संजय कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर आ गए,घेराबंदी करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस दौरान सौरभ और रचित के पैर में पुलिस की गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गए।

Back to top button
error: Content is protected !!