A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गाजनगढ़ में महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का स्वागत जय श्री राम के गुंजा जयकारे बोले संतों का आशीर्वाद का मिला मौका।

गाजनगढ़ में महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का स्वागत जय श्री राम के गुंजा जयकारे बोले संतों का आशीर्वाद का मिला मौका।

पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या राम मंदिर की यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का रोहट क्षेत्र के गाजन गढ़ में ठाकुर जी के मंदिर के चोक पर भव्य स्वागत किया गया। ठाकुर जी के मंदिर के पास ढोल नगाड़ों की थाप पर महिला और पुरुषों ने नृत्य किया और यात्रियों को पुष्प हार पहनाया वातावरण गंगा मैया और जय श्री राम के जयकारों से गूंजायमान हो उठा।

जीएसएस खारड़ा के उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारियां ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान का अनुभव अद्भुत रहा हजारों श्रद्धालुओं के बीच स्नान करने और विभिन्न तपस्वी संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।उन्होंने सभी हिंदुओं से महाकुंभ में जाने की अपील की। यात्रा में शामिल आशा राम,भगा राम, चम्पा देवी गीता देवी, सोनी देवी  ने बताया त्रिवेणी संगम पर स्नान के दौरान उन्हें एक आलौकिक आध्यात्मिक अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि वहां का माहौल अत्यंत शांतिपूर्ण था और संतों के दर्शन से उन्हें गौरव की अनुभूति हुई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया

oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_1
Back to top button
error: Content is protected !!