
शिल्पग्राम में वर्ष 1992 में ताज महोत्सव की शुरुआत हुई थी। इस बार 33वें महोत्सव का आयोजन शिल्पग्राम समेत अन्य स्थलों पर किया जाएगा। शिल्पग्राम में सोमवार से शिल्पियों का आना शुरू हो गया। महोत्सव में 376 स्टाल बनाई गई हैं। इनमें शिल्पी व फूड स्टाल शामिल हैं। खुले स्थान पर भी स्टाल लगेंगी। महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत मंगलवार शाम को उद्घाटन समारोह के साथ होगी। इसके लिए सोमवार को साउंड टेस्टिंग की गई। चार टिकट काउंटर बनाए गए हैं।

यहां से ले सकेंगे टिकट
ऑनलाइन टिकट स्मार्ट सिटी के मेरा आगरा एप, ताज महोत्सव की वेबसाइट से बुक किए जा सकेंगे। फन जोन में बच्चों के लिए झूले आकर्षण रहेंगे। साहित्य प्रेमियों के लिए सूरसदन में कवि सम्मेलन व मुशायरा होगा।