
सिद्धार्थनगर। रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट शुरू न होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो यात्री चलने में अक्षम हैं, उन्हें प्लेटफाॅर्म नंबर-एक से दो पर जाने में तकलीफ हो रही है। रेलवे प्रशासन के अनुसार नवंबर में ही लिफ्ट का काम पूरा होना था, लेकिन यह अधर में है।
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलने में बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों का दम फूल रहा है। लिफ्ट व एस्केलेटर न होने से ओवरब्रिज की सीढ़ियां चढ़ने में यात्रियों को कई बार रुकना पड़ रहा है। बमुश्किल एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं। महिलाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत सामान ले जाने में होती है। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं के लिए अमृत भारत योजना के तहत विभिन्न कार्य करवाए गए हैं। इसी योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर एक से दूसरे प्लेटफऍर्म पर जाने के लिए लिफ्ट भी लगाई जा रही है, लेकिन लिफ्ट का कार्य अधर में होने से यात्रियों को सीढि़यों का सहरा लेना पड़ रहा हैं।लगभग 100 सीढ़ी चढ़ने व उतरने में यात्रियों का सांस फूल रही है, जबकि बुजुर्गों व महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। कई चोटिल यात्रियों को भी सीढि़यों के माध्यम से ही एक से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाना पड़ता हैं। ऐसे में उन्हें किसी अन्य व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता है। रेलवे स्टेशन ट्रेन का इंतजार कर रहे जयहिंद ने बताया कि स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। स्टेशन पर रैंप, एस्केलेटर व लिफ्ट की व्यवस्था होनी चाहिए।
लिफ्ट का कार्य चल रहा है। जल्द ही लिफ्ट का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे यात्रियों ओवर ब्रिज की सीढि़या नहीं चढ़नी पड़ेगी, इससे यात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी।
-डीके उपाध्याय, स्टेशन अधीक्षक