A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

बोर्ड परीक्षा के दौरान 24 घंटे मिलेगी बिजली

सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने परीक्षा केंद्रों व जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में 24 फरवरी से 12 मार्च तक 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है। इसको लेकर डीएम ने परीक्षा के दौरान छात्र हित को ध्यान देते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है।
जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 119 केंद्र बनाए गए हैं। इस केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लगभग 50 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के लगभग 30 हजार और इंटरमीडिएट के लगभग 20 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है। बोर्ड की ओर सभी परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है, जबकि परीक्षा केंद्र के आसपास प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। ताकि परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी अथवा ड्यूटी पर लगे किसी शिक्षक की स्वास्थ्य खराब होने पर त्वरित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
परीक्षा केंद्र के साथ ही छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए भी पर्याप्त बिजली मिलनी है। जबकि छात्र-छात्राओं को भी पढ़ने के लिए समय से बिजली का संचालन किया जाना है। ऐसे में बिजली निगम को 24 घंटा बिजली देने के लिए निर्देश जारी किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!