A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

माधौगढ़ जालौन आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने उपहार वितरण किये

जालौन से खास खबर

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार  ने मा० मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत कूपनों के लकी ड्रा के माध्यम से विजेता कृषको को उपहार वितरण किया, जिसमे महेन्द्र पुत्र पान सिंह ग्राम सुल्तानपुरा को पॉवर ट्रिलर(सीट युक्त 900 सी०सी०, 11के०वी०, 13.7एम०पी०), कोमल पुत्र मलखान सिंह ग्राम रामपुरा(माधौगढ़) को सोलर पॉवर पैक संयंत्र, भैरव सिंह पुत्र मंगल सिंह ग्राम सुल्तानपुरा को सोलर पॉवर पैक संयंत्र, कृष्णकुमार पुत्र शिवराम ग्राम सिहारी को पम्पिंग सेट(08 हॉर्स पॉवर किर्लोस्कर इंजन, कुलदीप पुत्र चंद्रभान ग्राम अकबरपुरा को टी०बी० 43इंच, रामदास पुत्र हरनारायण ग्राम मिझौना को मिक्सर ग्रांडर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनोज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, सहित सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट रोहित चिकवा संपादक जालौन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

संपर्क 8423634390 


 


 

 

Back to top button
error: Content is protected !!