
बांदा, चाचा को उधार रुपये न देने चाचा और उसके पुत्र ने भतीजे को लाठी से पीट कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना में मामूली विवाद में दंपति समेत तीन को मारपीट घायल कर दिया।
देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी 22 वर्षीय लवलेश पुत्र कल्लू यादव ने अपनी बाइक 50 हजार रुपये में रेहन रखी थी। उसका चाचा ज्ञानी उससे दस हजार रुपये मांग रहा था। उसने दे भी दिया था। इसके बाबजूद चाचा और रुपया मांग रहा था। लवलेश ने रुपये देने से मना कर दिया। इसी से नाराज चाचा ने अपने बेटे के साथ उसे लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
दूसरी घटना में गिरवां थानाक्षेत्र के मकरी गांव निवासी पांच वर्षीय शिवम पुत्र चुन्नीलाल शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। पड़ोसी बउवा की कच्ची ईंट खराब हो गई थी।
इस पर बउवा ने शिवम को पीट दिया। शोर सुनकर उसका 34 वर्षीय पिता चुन्नीलाल, 30 वर्षीय मां आरती उलहना देने बउवा के घर गईं। उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के स्योढ़ा गांव निवासी 60 वर्षीय मुन्ना पुत्र जागेश्वर गाय पाले है। उसकी बहू ज्योति दूध लेने गई थी। मुन्ना ने मना कर दिया। इसी से नाराज होकर बहू बेटा ने उसे लाठी से पीट कर घायल कर दिया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुभम त्रिपाठी
जिला प्रमुख बांदा





