
बस्ती में अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार:5 चोरी की बाइक समेत मोबाइल बरामद, नेपाल में बेचता था पार्ट्स
बस्ती पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संत कबीर नगर के बखिरा थाना क्षेत्र के कुडी माफी निवासी रणजीत उर्फ रंजीत शर्मा के रूप में हुई है।
कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को 9 मार्च को सुबह 2 बजे मुडघाट जंगल पुलिया के पास से पकड़ा गया। उसके पास से प्लेटिना, पैशन प्लस हीरो होंडा, टीवीएस अपाचे, सुपर स्प्लेंडर की कटी हुई बॉडी और हीरो होंडा स्प्लेंडर समेत कुल 5 मोटरसाइकिल बरामद की गईं। इसके अलावा एक नंबर प्लेट, हेडलाइट, अन्य पार्ट्स और एक वीवो मोबाइल फोन भी मिला।
नेपाल में बेच देता था पार्ट्स
जांच में पता चला कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को एक जगह इकट्ठा करता था। फिर उनके पार्ट्स अलग-अलग करके कबाड़ की दुकानों और नेपाल में बेच देता था। इस तरीके से वह पुलिस के रडार से बचा रहता था।
गिरफ्तारी में कोतवाली थाना प्रभारी राणा देवेंद्र प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार, सिविल लाइन चौकी प्रभारी अजय सिंह और पटेल चौक चौकी प्रभारी संजय कुमार की टीम शामिल रही।