A2Z सभी खबर सभी जिले की

नरसिंहगढ कार का कांच तोड़कर चोरी करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार आरोपियों से 3,25000 की सामग्री बरामद

किला घूमने आये पर्यटको के साथ हुई चोरी की घटना

राजू बैरागी 9977480626

नरसिंहगढ  विगत गुरुवार को अजय नायक निवासी खंडवा नाका इंदौर ने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.03.25 को दोपहर 03.05 बजे स्वीफ्ट डिजायर MP09DZ2091 से नरसिंहगढ़ किला घूमने आये थे हम लोग कार को किले के नीचे खड़ी करके किला घूमने चले गये,जब हम घूम कर कार के पास पहुंचे तो हमारी कार का ड्रायवर साइड का पीछे का कांच तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार में रखा कैमरा canon R6 M2 एंव godox V1 लाइट canon पूरी किट के साथ बैग में रखे 30 हजार रुपये बैग सहित  चोरी कर लिया गया है।

   उक्त सूचना पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/25 धारा 303(2), 324(4) bns पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 23/03/25 को मुखबिर की सूचना पर राहुल पिता शंकर कुशवाह उम्र 25 साल नि. बाराद्वारी नरसिंहगढ,राजेश (डान) पिता हीरालाल कुशवाह उम्र 32 साल नि. बाराद्वारी नरसिंहगढ और रोहित पिता ख़ुशीलाल कुशवाह उम्र 19 साल निवासी थावरिया मोहल्ला नरसिंहगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक काले रंग का केनन कंपनी का कैमरा मय बैटरी, एक काले रंग की केबल व कैमरे में लगने वाली दो काले रंग छोटी बैटरिया और 8,000 /- रुपये नगदी जप्त किया गया। तथा आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाने आए जिनसे थाने की अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर अभय सिंह , प्रआर. 158 मुकेश वर्मा आर. 527 राघवेन्द शर्मा, आर. 216 शुभम, आर. 176 जगन , आर 1031 संदीप का योगदान रहा।*

Back to top button
error: Content is protected !!