
हार्ट पेशेंट्स के लिए बढ़ेगा खर्च , स्टेंट की कीमतों में 1.74 % बढ़ोतरी
राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ( NPPA ) ने एक अप्रैल से कोरोनरी स्टेंट की कीमतों में 1.74 % तक बढ़ोतरी की अनुमति दी है । जिन कंपनियों के स्टेंट की कीमतें तय अधिकतम सीमा से कम हैं , वे 2024 के थोक मूल्य सूचकांक के अनुसार दाम बढ़ा सकती हैं । नई दरों के मुताबिक , बेयर मेटल स्टेंट की अधिकतम कीमत 10,692.69 रुपये और ड्रग एल्यूटिंग , बायोमेटैलिक व वायोरिजॉर्टेबल वैस्कुलर स्कैफोल्ड स्टेंट्स की अधिकतम कीमत 38,933.14 रुपये प्रति यूनिट होगी । इससे दिल मरीजों के इलाज का खर्च बढ़ेगा ।








