A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधार्मिकनागपुरमहाराष्ट्रसबसे हाल की खबरें

छत्तीसगढ में ईद का उत्साह, मस्जिदों में रौनक

।।।वंदेभारतलाइवटीव न्युज की ओर से सभी को ईद की हार्दिक बधाई मुबारकबाद ।।। वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: आज पूरे देशभर में ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ में भी ईद का यह त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह ही ईदगाहों मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। लोग एक दुसरे से आपस मे गले मिलते हुए ईद की बधाई और मुबारकबाद दे रहे हैं। बड़ बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक में ईद को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। सभी नए कपड़े पहनकर साथ में ईद की नमाज अदा करते दिखाई दिए। सामूहिक रूप से देश में शांति अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी। तीस दिन के कठिन रोजे के बाद लोगों को यह अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर सभी ने मिलकर नमाज अदाकर खुशहाली उन्नति की दुआ मांगी। ईद के दिन सभी के घरों में शाही पकवान और सेवइयां बनाई जाती है। जिसके बाद लोग एक दुसरे के घरों मे पहुंचकर मुंह मीठा कराते है। रमजान के इस पाक महिने में गरीबों की सहायता करने का रिवाज भी है। जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा धन अवशय दान में देते हैं। जिससे समाज के छोटे बड़े सभी मिलकर खुशी के साथ ईद का त्योहार मनाते है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!