
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु व उससे संबद्ध छह जिले के महाविद्यालयों में आठ मई से परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा लगभग 227 सेंटरों पर होगी। इसमें लगभग 50 हजार छात्र-छात्रा प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में होगी।
विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध महाविद्यालय में स्नातक स्तर की परीक्षा चल रही है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने परास्नातक के परीक्षा का भी समय सारणी जारी कर दिया है। इसमें द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। परास्नातक की परीक्षा 19 मई तक कराई जाएगी। परास्नातक के एमबीए, एमएड, एमएससी, एमकॉम के सभी विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान सीसी कैमरा से विश्वविद्यालय सभी महाविद्यालय की निगरानी करेगी। परीक्षा को शांति व्यवस्था से संपन्न करवाने के लिए केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी रहेगी। इस दौरान परास्नातक के सभी विषयों की परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा को लेकर महाविद्यालय के सेंटर भी निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा के केंद्र संचालन का भी निर्धारण जल्द ही कर दिया जाएगा।