उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर जिले में विकास की मुख्य धाराओं से जुड़े जिम्मेदारों ने पेश की अपनी नई सेवा नियमावली

✍️अजीत  मिश्रा (खोजी) ✍️ 

।।सिद्धार्थनगर ।।

सिद्धार्थनगर जिले में विकास की मुख्य धाराओं से जुड़े जिम्मेदारों ने पेश की अपनी नई सेवा नियमावली।

किसी भी विभाग का संविदा कर्मी अब सीधे संबद्ध हो सकेगा जिले के टेक्निकल पदों पर साथ ही उसे संविदा कर्मी को मिलेगा सरकारी आवास का लाभ। जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जिले में पिछले कुछ समय से चल रहे संविदा प्रकरण में जो रहस्य सामने आए वह काफी चौंकाने वाले आए। जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मिली सूचना के मुताबिक 29/03/2001 को कार्यालय बाल विकास परियोजना जोगिया में कनिष्ठ सहायक संविदा सेवा में तैनात जय प्रकाश श्रीवास्तव , जो वर्तमान में डीआरडीए एनआरएलएम और मनरेगा का बन बैठा नजीर आखिर कैसे….?

उक्त प्रकरण में निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर के अनुसार कर्मचारियों की लगातार कमी को देखते हुए पूर्व के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लिया गया होगा यह निर्णय। संविदा सेवा एक प्रकार का अनुबंध जिसके तहत एक विभाग के अतिरिक्त किसी दूसरे विभाग में किसी भी विषम परिस्थिति में नहीं किया जा सकता संबद्ध, लेकिन जिम्मेदारों ने एक कनिष्ठ सहायक संविदा सेवा को दे डाली तीन प्रमुख विभागों के नजीर जैसे टेक्निकल पद।

वही पटलों के साथ संविदा कर्मी पर जिम्मेदारों ने दिखाई एक और मेहरबानी दे डाला विकास खंड नौगढ़ परिसर में बने सरकारी आवास में आवास जबकि नियमानुसार एक संविदा कर्मी को HRA न मिलने की दशा में नहीं किया जा सकता आवास आवंटन। खंड विकास अधिकारी नौगढ़ द्वारा आईजीआरएस 26/4 /2025 के क्रम में उक्त संविदा कर्मी को संरक्षित करने के मद्देनजर पिछले कई वर्षों का मेंटेनेंस चार्ज/किराया एक साथ 30 अप्रैल 2025 को जमा कर दिया गया लेकिन HRA का अभी तक नहीं है कोई पता।

यह है जिले के विकास की मुख्य धाराओं से जुड़े जिम्मेदार जो एक भ्रष्टाचार को दबाने के चक्कर में कई भ्रष्टाचार को अंजाम देने से कतई परहेज नहीं करते। फिलहाल जिले के सभी संबंधित जिम्मेदारों के संज्ञान में संविदा कर्मचारी प्रकरण मामला पूर्णता संज्ञान में होने के बावजूद भी कार्यवाही आज तक ठंडा बस्ती की ओर जिससे उनके उक्त प्रकरण में कहीं ना कहीं पूर्णता संलिप्प्ट होने के संकेत।

पूरा मामला कार्यालय बाल विकास परियोजना जोगिया में संविदा सेवा के तहत कनिष्क सहायक के पद पर तैनात जय प्रकाश श्रीवास्तव का जो वर्तमान में डीआरडीए एनआरएलएम और मनरेगा जैसे पदों पर नजीर एवं स्वयं के विभाग जिला कार्यक्रम में लेखा पटल को रहा है सम्भाल।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!