A2Z सभी खबर सभी जिले की

*एसडीएम लहार ने किया लोक सेवा केंद्र आलमपुर एवं लहार का निरीक्षण* *दोनों ही केंद्रों पर मिली गंभीर अनियमितताएं* एसडीएम विजय सिंह यादव एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक अधिकारी भानु प्रजापति के द्वारा लहार एवं आलमपुर लोक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में दोनों ही केंद्रों पर गंभीर अनियमितताएं मिली जहां लहार लोक सेवा केंद्र ए श्रेणी का लोक सेवा केंद्र है जहां पांच कर्मचारियों की पद स्थापना की बजाय तीन ही कर्मचारी उपस्थित मिले, बायोमेट्रिक डिवाइस पर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज नहीं कराई जा रही। उपस्थिति का रिकॉर्ड मांगने पर जून माह की ही मैन्युअल उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज पाई गई मार्च और अप्रैल माह की उपस्थिति तक दर्ज नहीं थी वहीं लोकसेवा केंद्र को प्रदाय फर्नीचर, टीवी एवं कूलर का भी उपयोग नहीं किया जा रहा था सीसीटीवी कैमरे फुटेज मांगे जाने पर शनिवार की भी फुटेज लोक सेवा केंद्र पर पदस्थ कर्मचारी नहीं दिखा पाए अनुबंध की शर्तों के अनुसार दो महिला कर्मचारी पदस्थ होना चाहिए जबकि एक ही महिला कर्मचारी पदस्थ पाई गई, *बड़ी मात्रा में रखे मिले दर्ज फॉर्म* 6 से 7 दिन पुराने लगभग आधा सैकड़ा आवेदन फॉर्म जो संबंधित कार्यालय में तत्काल पहुंचने चाहिए ताकि नागरिक सेवा सुनिश्चित हो सके वह लोक सेवा केंद्र लहार पर ही पाए गए। आवेदकों के द्वारा लोक सेवा केंद्रों पर जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राजस्व नकलें, एवं कलेक्टर भिंड के द्वारा समाधान एक दिवस की कल 36 सेवाएं जो आवेदक द्वारा आवेदन करने पर उसी दिन प्रदाय की जानी है सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्राधिकृत अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है जो लहार एवं आलमपुर में अनुपस्थित पाए गए. उक्त कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे *आलमपुर केंद्र पर थी गंभीर अनियमितताएं* एसडीएम लहार जब आलमपुर केंद्र पर पहुंचे तो यहां भी अवस्थाओं का आलम कुछ इस कदर था B श्रेणी के केंद्र पर तीन की जगह एक ही स्टाफ था कोई महिला कर्मचारी पदस्थ नहीं मिली, दो काउंटर के स्थान पर एक ही काउंटर संचालित मिला, सेवा शुल्क चार्ट एवं सीसीटीवी कैमरे नदारत मिले. कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी भी नहीं भरी जा रही थी *नियम विरुद्ध ₹5 अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा* शासन के द्वारा नागरिक सेवाओं को त्वरित गति प्रदान करने के लिए लोक सेवा केंद्र को स्थापित किये गये हैं जहां किसी भी प्रकार की सेवा का निर्धारित शुल्क मात्र ₹20 रखा गया है जिसमें आवेदक को पावती निशुल्क देनी होगी । वहीं यदि आवेदक के द्वारा आवेदन फार्म की छाया प्रति चाही जाती है तो ₹5 का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा परंतु उक्त केंद्र पर निरीक्षण में 10 ऐसे आवेदन फार्म पाए गए जहां ₹5 का अतिरिक्त शुल्क भी आवेदकों से वसूला गया एवं उन्हें आवेदन फार्म की छाया प्रति भी नहीं दी गई,, *कलेक्टर भिंड द्वारा लगाया जा चुका है भारी जुर्माना* पूर्व में भी लोक सेवा केंद्र मेंहोना, भिंड ग्रामीण एवं शहरी, अटेर लोक सेवा केंद्रों पर नियमों का पालन एवं लापरवाही करने पर 85000 का जुर्माना लगाया जा चुका है एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि उक्त दोनों केंद्रों पर पाई गई गंभीर अनियमितताओं के संदर्भ में प्रतिवेदन बनाकर जिलाधीश भिंड को भेजा जाएगा एवं नियम अनुसार कार्रवाई होगी

Back to top button
error: Content is protected !!