
अम्बेडकरनगर। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को जिला कारागार अम्बेडकरनगर का निरीक्षण कर बंदियों से मुलाकात की और उन्हें प्ली बारगेनिंग समेत निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेलर तेजवीर सिंह, डिप्टी जेलर सूर्यभान सरोज और लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिकारी भी मौजूद रहे।शिविर में बंदियों को बताया गया कि वे प्रार्थना पत्र देकर निःशुल्क अधिवक्ता और विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अपर जिला जज ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि बीएनएसएस 479 से संबंधित बंदियों और जमानत के बावजूद रिहा न हो पाने वाले बंदियों की जानकारी समय से विधिक सेवा प्राधिकरण को दें। साथ ही बंदियों के खान-पान, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।