उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

विगत दिन बरवा नासिरपुर में घर में घुसकर मारपीट और जातिसूचक गाली देने के मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज़

अम्बेडकरनर

जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवा नासिरपुर गांव में एक परिवार के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली देने का मामला सामने आया है। पीड़ित शिवा राजभर पुत्र रघुवीर राजभर ने अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक को लिखित शिकायती पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है। शिवा राजभर ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि दिनाँक-2-7-2025 समय 5 बजे विपक्षी सुरेन्द्र,जितेन्द्र,रवीन्द्र राजभर,श्लोक उर्फ छोटू पुत्र मंशाराम व किशन पुत्र प्रवेश राम नि० ग्रा० उपरोक्त ने घर में घुस कर भद्दी-2 गाली देते हुए लाठी डन्डे व ईट गुम्मे से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दे रहे थे पीड़ित ने बताया की यह सब एक दबंग किम के लोग हैँ जिनका मार पीट करना एक पेशा हैँ
जन जागरद सन्देश के संवाददाता से पीड़ित शिवा राजभर ने बताया कि वह मेरे पिता परिवार का पेट पालने के लिए मजदूररी करते है जो मारपीट के समय घर पर नहीं थी पीड़ित ने बताया कि विपची बिना किसी कारण के आए दिन उन्हें गालियां देता था। यह विवाद 2/7/25 की शाम करीब 5 बजे उस समय और गंभीर हो गया, जब विपक्षियों ने शिवा राजभर के घर पर धावा बोल दिया। विपक्षियों ने शिवा राजभर और उनके परिवार को जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दिया। जब शिवा राजभर की माता ने गालियां देने से मना किया, तो सुरेंद्र, जितेंद्र और रविंदर राजभर ने उसे बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने लाठी निकालकर शिवा को जान से मारने की धमकी भी दी। आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में थाना अध्यक्ष से बात की गई तो अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडे ने बताया शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धारों में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!