कटरा बाजार में खाद्यान्न तौल घोटाले में पूर्ति निरीक्षक-कोटेदार की सांठगांठ उजागर
गोंडा। जिले के कटरा बाजार क्षेत्र के भदैया गांव में खाद्यान्न वितरण में बाल्टी से तौल का मामला सामने आया है,जिसमें पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश और कोटेदार की मिलीभगत का गंभीर आरोप लगा है। इस घोटाले की शिकायत पिछले छह महीनों से जिला प्रशासन तक पहुंच रही है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने तीन बार जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की, मगर पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच को दबाने और गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का खेल जारी है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं,जिसमें खाद्यान्न को मानक तराजू की बजाय बाल्टी से तौला जा रहा है। जिससे लाभार्थियों को कम मात्रा में राशन मिल रहा है। पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश पर इसकी जांच को दबाने और जिला आपूर्ति अधिकारी को गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप है। इतना ही नहीं एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में भी गलत जानकारी दर्ज कर शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया गया। डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसमें अक्टूबर 2025 की तारीख डालकर कार्रवाई को टालने का प्रयास किया गया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जिला प्रशासन ने अब इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मामले में डीएम नेहा शर्मा ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने जिले में राशन वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं।
इटवा के बभनी चौराहे पर सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई गई
14/01/2026
वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी दयाल जायसवाल का निधन
14/01/2026
मैहर यातायात पुलिस का बड़ा कदम
14/01/2026
चावल चोर ढीमर खेडा पुलिस के गिरफ्त में
14/01/2026
गाजण माता धाम पर सवा करोड़ की लागत की नाल बनाने वाले भामाशाह के परिवार ने मां के दरबार में लगाई धोक।
14/01/2026
सेवा की गर्माहट ने हर दिल जीता: रामपुर सोहरौना में रंजना पासवान ने बांटे कंबल
14/01/2026
पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल की जयंती पर दही चुरा भोज का हुआ आयोजन
14/01/2026
लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 14 गोवंश संग दो गौ-तस्कर गिरफ्तार
14/01/2026
थानों की कार्यप्रणाली पर एसपी की सख्त नजर, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश सदर अनुमंडल के थानों की समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण पर हुआ मंथन बैठक में पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सारवां और सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक, जसीडीह, देवीपुर, मोहनपुर, सारवां और सोनारायठाढ़ी के थाना प्रभारी सहित अनुसंधान विंग तथा अपराध नियंत्रण एवं विश्लेषण विंग के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संबंधित शाखा प्रभारी भी बैठक में शामिल हुए।
14/01/2026
मकर संक्रांति पर कनहर–ठेमा संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, चार राज्यों से पहुंचे हजारों श्रद्धालु
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!