
अजीत मिश्रा (खोजी)
नशे में ट्रैक्टर चालक ने दुकान में मारी टक्कर:पिटाई के बाद अगले दिन दुकानदार की बाइक जलाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र के खरथुआ चौराहे पर रविवार शाम एक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने दुकानदार बिंदराम चौधरी की दुकान में टक्कर मार दी। दुकानदार ने गुस्से में चालक की पिटाई कर दी।चालक ने अगली सुबह बदला लेने की नीयत से चौराहे पर पहुंचकर बिंदराम चौधरी की बाइक में आग लगा दी। बाइक देखते ही देखते जलकर राख हो गई। इस घटना से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। लोग भय से इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलते ही हरैया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते अपराध और नशे की प्रवृत्ति को लेकर चिंतित हैं।