A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

बारिश से कन्हान नदी मे बाढ़, 33पानी की टंकियों पर इसका असर

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: मंगलवार की देर रात से शुरू हुई तेज बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। मूसलाधार बारिश का असर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर भी पड़ा है। तेज बारिश के चलते कन्हान नदी में बाढ़ आ गई, इसके कारण इनटेक वेल से पानी उठाने की प्रक्रिया भी प्रभावित हुआ है। जानकारी के अनुसार इनटेक वेल मे पानी जमा हो जाने से कुओं के फिल्टर एवं सेक्सन मुखों पर गाद तथा मलवा जमा हो गया है। जिससे पानी उठाव प्रक्रिया पर असर पड़ा है। जिसके परिणामस्वरूप कन्हान जल शुद्धिकरण केंद्र से जुड़ी हुई 33पानी टंकियों से जलापूर्ति पर भी भी इसका असर हुआ है। कच्चा पानी उठाने की समस्या के कारण शहर मे जलापूर्ति व्यवस्था सीमित हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार जलापूर्ति कंपनी ओसी डब्ल्यू के कर्मचारियों ने मैनयुली कुएं में उतरकर पानी सफाई का प्रयास किया किन्तु बाढ़ का पानी अत्यधिक होने से काम में परेशानी उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण स्थितियां सामान्य होने में समय लग सकता है। प्रभावित होने वाली पानी टंकियां-: भारतवाड़ी पानी टंकी, कलमना की पानी टंकी, सुभाष नगर टंकी, मिनीमाता पानी टंकी, भांडेवाड़ी पानी टंकी, लकड़गंज 1, 2, पानी टंकी, पारडी 1, 2, टंकी, बाबुलवन पानी टंकी, शांतिनगर पानी टंकी, वंजारी पानी टंकी, कलमना एनआईटी पानी टंकी, नंदनवन ओल्ड और नंदनवन पानी टंकी-1,2, ताजबाग पानी टंकी, खरबी पानी टंकी, सकरदरा पानी टंकी 3, वाठोड़ा अमृत पानी टंकी, बिनाकी ओल्ड पानी टंकी 1,2, उप्पलवाड़ी एनआईटी पानी की टंकी, इंदोरा पानी टंकी1,2 बेझनबाग पानी टंकी, गमदूर डायरेक्ट डीटी , जसवंत डीटी, जूता फैक्ट्री डीटी, बस्तरवाड़ी अ, ब, और बस्तरवाड़ी 2, पानी की टंकी प्रभावित रहेंगी।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!